स्टेट बैंक की ATM, UPI, IMPS, NEFT सेवाएं इस तारीख को बंद रहेंगी – विवरण देखें

By Admin

Published On:

Follow Us
SBI’s online banking

देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल 16 जुलाई को आप न तो ATM से कैश निकाल पाएंगे और न ही UPI से पैसे भेज सकेंगे। इतना ही नहीं, IMPS, NEFT और RTGS से भी आप किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

SBI’s online banking service will be completely shut down

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खुद इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 14 जुलाई यानी सोमवार को दी है। बैंक ने बताया है कि यह सभी सर्विसेज 16 जुलाई को कुछ समय के लिए बंद रहेंगी क्योंकि बैंक में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

बैंक ने बताया है कि 16 जुलाई को दोपहर 1:05 बजे से लेकर 2:10 बजे तक SBI की UPI, ATM, YONO ऐप, IMPS, RINB (रिटेल इंटरनेट बैंकिंग), NEFT और RTGS जैसी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। यानी पूरे 1 घंटे 5 मिनट तक ग्राहक किसी भी तरह की ऑनलाइन या डिजिटल ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

हालांकि इस दौरान SBI ने यह भी कहा है कि ग्राहक UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक लिमिटेड वर्जन होता है जिससे छोटे ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। बैंक ने इस असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी भी मांगी है।

बैंक की तरफ से यह मेंटेनेंस पहले से ही शेड्यूल किया गया था ताकि सिस्टम को और बेहतर तरीके से चलाया जा सके। वैसे भी अब लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस मुहैया कराते हैं और सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करना जरूरी हो जाता है।

अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं तो 16 जुलाई को दोपहर 1:05 बजे से पहले अपने जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।