RRB NTPC 2025 Admit Card: अब डाउनलोड करें अपना Admit Card और City Slip – Direct Link Live!

By Admin

Published On:

Follow Us
RRB NTPC 2025 Admit Card

RRB NTPC 2025 Admit Card रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने CEN 05/2024 के तहत आवेदन किया था, वे अब RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही, उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किया जा रहा है।

5 जून से 24 जून तक होगी परीक्षा

RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT-1 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी और इसमें करीब 58 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। CBT-1 परीक्षा के लिए RRB ने पहले ही 26 मई 2025 को परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी देने वाली सिटी स्लिप जारी कर दी थी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तिथि से ठीक चार दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां “CEN 05/2024 Admit Card Download” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करके ई-काल लेटर डाउनलोड किया जा सकता है।


Direct CEN 05/2024 Admit Card Link

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
5 जून 20251 जून 2025
6 जून 20252 जून 2025
7 जून 20253 जून 2025
8 जून 20254 जून 2025
9 जून 20255 जून 2025
24 जून 202520 जून 2025

CBT-1 परीक्षा पैटर्न

CBT-1 परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwBD उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

विषयप्रश्नअंक
सामान्य जागरूकता4040
गणित3030
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क3030
कुल100100

CBT-1 परीक्षा केवल क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और इसके आधार पर उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

CBT-2 परीक्षा पैटर्न

CBT-2 मुख्य परीक्षा होगी जो कुल 120 अंकों की होगी और इसमें भी 1/3 नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।

विषयप्रश्नअंक
सामान्य जागरूकता5050
गणित3535
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क3535
कुल120120

महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथि
आवेदन की शुरुआत14 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
सिटी स्लिप जारी26 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी1 जून 2025 से चरणबद्ध
CBT-1 परीक्षा तिथि5 जून से 24 जून 2025

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय की पूरी जानकारी रखें। परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।